श्रीराम चौक पर हनुमान चालीसा पाठ कर किया जागरूक

श्रीराम चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ कर चलाया जागरूकता अभियान
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्रीराम चौक पर की हनुमान चालीसा
हरिद्वार(कमल खड़का)। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने रेल चौकी ज्वालापुर के सामने श्रीराम चौक पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।
खास खबर-तीरथ की ताजपोशी के पीछे चला खंडूरी मंत्र,बन गए सीएम
मुख्य अतिथि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अरोड़ा ने संयुक्त रूप से हनुमानजी की जोत प्रज्जवलित कर हनुमानजी की आरती की और प्रसाद का भोग लगाया।
इस अवसर पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि भगवान राम के पुत्र होने के नाते हमारी आस्था हमे यहां खिंच लाई है,
श्रीहनुमान को खुश करने से हमारे प्रिय राम भी खुश हो जाते है इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
श्रीहनुमान हम सबके रक्षक है इसलिए हम यह चालीसा बचपन से लेकर अब तक करते आ रहे है।
वही जिला मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि हमारे अराध्य भगवान श्रीराम चौक बनने की खुशी मे
आज हम लोग समाज मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीच चौराहे मे हनुमान चालीसा कर रहे है
और हमारा यह प्रयास देशवासियो के लिए एक संदेश है क्योकि देखने मे आया है
कि लोग चौराहो पर भगवान की मूर्ति बनाकर उसे भूल जाते है! चौक पर भगवान की मूर्तियो को हर किसी ने पूजा जाना चाहिए
ताकि हमारी सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार हो सके और आने वाली पीढ़ी की आस्था हमारे अराध्य देव पर बना रहे।
अब हर मंगलवार हम हनुमान चालीसा करेगे,अहिप जिला महामंत्री विवेक कुमार वर्मा ने कहा हनुमानजी की पूजा करने के लिए हमे किसी खास स्थान की आवश्यकता नही है
हम कही और भी पूजा कर सकते है और हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्म हिंदू समाज मे हुआ और हमे सनातन धर्म की पूजा करने का अवसर मिला।
पाठ करने वालो में राष्ट्रीय बजरंग दल के उपाध्यक्ष अरविंद पांडे, शशिकांत वर्मा,
दीपक कश्यप, रवि चौहान, शुभम कुमार, पंकज नागर, शाहिल वर्मा, रोहित राठौर,
ममतेश राठौर, मीनाक्षी, नीरू, कृष्णा वर्मा, निधि वर्मा व अन्य गणमान्य शामिल रहे।