वाइरल अश्लील चैट खुलासा-महिला सम्मान या होनी थी कोई गंदी बात-पढ़े पूरी चैट

वाइरल अश्लील चैट खुलासा-महिला सम्मान या होनी थी गंदी बात
हरिद्वार(अरुण शर्मा)। शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रही अश्लील चैट ने हड़कम्प मचा दिया।
इस चैट में लड़कीं और पदादिकारी क बीच शारीरिक संबंध बनाने के साथ साथ दुसरो से भी संबंध बनाने की बात की जा रही है।

इस चैट में इतना खुल कर लिखा गया है कि पढ़ने वाले को भी शर्म आ जाय।
एक लड़की और हिन्दू संगठन के पदादिकारी के बीच की इस चैट में सम्मान समारोह के नाम पर जिस्मफरोशी की बू आ रही है।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी हरिद्वार के बड़े होटल में महिला सम्मान कार्यक्रम होना था।
वाइरल इस गंदी चैट ने जंहा इस तरह के कार्यक्रमो की आड़ में जिशम्फरोशी जैसे धंधे किये जाने की ओर इशारा कर रही है।
फिलहाल बताया जा रहा है कि इस अश्लील चैट के वाइरल होने के बाद कार्यक्रम में आने वाले अथिति भी

सकते में है।
जबकि संगठन के दूसरे पदाधिकारियों ने तो इस्तीफों की झड़ी लगा दी है।
One thought on “वाइरल अश्लील चैट खुलासा-महिला सम्मान या होनी थी कोई गंदी बात-पढ़े पूरी चैट”