रुड़की(पंकज पाराशर)। शातिर चोर का अनोखा चोरी का अंदाज।
सीसीटीवी कैमरों ओर सायरन को भी दे दिया चकमा।
शातिर चोर का कमाल
दुकानदार की आंखों के सामने से उड़ा लिया 70 हजार को कैमरा
दुकान मालिक सायरन के रहा भरोसे ओर चोर ने बातों में लगा कर उड़ाया कैमरा।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
मामला रुड़की के बीएसएम तिराहे का है जहां स्थित एक क फोटो लैब से एक शातिर चोर ने कैमरा उड़ा दिया।
पीड़ित लैब स्वामी ने चोरी की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल रुड़की के बीएसएम तिराहे पर स्थित कैनवुड फोटो लैब पर एक युवक माक्स पहने लैब में दाखिल हुआ।
कैमरा खरीदने के लिए लैब स्वामी से बात करने लगा। इसी दौरान बड़ी चालाकी से उक्त युवक ने करीब 70 हजार कीमत का कैमरा चोरी कर लिया।
लैब स्वामी इस बात से संतुष्ट थे कि जब भी कोई भी कैमरा उठाने से सायरन बजता है।
लेकिन चोर इतना शातिर था कि उसने पहले सायरन की वायर काटी और उसके बाद बड़े शातिराना तरीके से कैमरा चोरी कर लिया।