उत्तराखंड पुलिस की बड़ी उपलब्धि-देश मे चौथे नम्बर की पुलिस के तौर पर मिली नई पहचान

उत्तराखंड पुलिस ने हांसिल की एक बड़ी उपलब्धि,देश मे मिला चौथा स्थान।
देहरादून(अरुण शर्मा)। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए गठित Cybersafe पोर्टल और NCRP पोर्टल पर केेे रजिस्टर मामले में उत्तराखंड को चौथा स्थान मिला है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अथक प्रयासो से उत्तराखण्ड पुलिस सम्पूर्ण भारत में चौथे स्थान पर है।
प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़, द्वितीय में केरल, तृतीय में कर्नाटक राज्य है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसे बड़ी उपलब्धि बाबते हुए सभी को बधाई दी है।
वर्तमान तक *उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा उक्त पोर्टल पर 3400 शिकायते दर्ज की जा चुकी है।
जिसमे से 2600 शिकायते साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा* दर्ज की गयी है ।
बढ़ते साईबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से *Cybersafe पोर्टल गृह मंत्रालय भारत सरकार* की एक पहल है ।
पोर्टल को भविष्य में साईबर क्राईम की रिपोर्ट करने हेतु भी प्रयोग किया जाना प्रस्तावित है ।
इस पोर्टल पर पुलिस (LAW ENFORCEMENT AGENCIES) द्वारा बैंकिंग धोखाधड़ी से सम्बन्धित मोबाईल नम्बर, बैंक एकाउन्ट नम्बर, वॉलेट आदि सूचनायें Cybersafe पोर्टल दर्ज की जाती है ।
राज्य के समस्त थानो, साईबर सैल हेतु Cybersafe पोर्टल आईडी साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा बनायी जा चुकी है।
जिनके द्वारा भी धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, एकाउन्ट नम्बरो को उक्त पोर्टल पर दर्ज किये जा रहे है।
देश के बड़े राज्यो व अन्य छोटे राज्यो के बीच उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य का चौथा स्थान प्राप्त करने में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है।
साथ ही गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित *NCRP पोर्टल के अन्तर्गत TIPLINE* से प्राप्त शिकायतो पर केस रजिस्टर करने पर भी उत्तराखण्ड पुलिस सम्पूर्ण *भारत में चौथे स्थान पर है।
National Cyber Crime Reporting Portal “NCRP” के अन्तर्गत *CYBER TIPLINE के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी आपत्तिजनक/अश्लील (Child Pornography) सामग्री को पोस्ट (Browse, Download, शेयर, अपलोड) करने वाले यूजर की जानकारी राष्ट्री य अपराध रिकार्ड ब्यू*रो (National Crime Records Bureau) भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा समस्त राज्यो के नोडल अधिकारियों को प्रदान की जा रही है ।
उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित शिकायते राज्य के नोडल अधिकारी प्रभारी, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड को प्राप्त हो रही है |
देश के बड़े राज्यो व अन्य छोटे राज्यो के बीच उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य का चौथा स्थान प्राप्त करने में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है ।
आम जनमानस को भी अवगत कराना है कि सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वॉट्सअप आदि) की भारत सरकार, गृह मंत्रालय स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
दोनों पोर्टल में उत्तराखंड साइबर पुलिस सतर्क नजर रखे हुए है और लगातार कड़ी मेहनत कर रही है |
This article offers clear idea for the new people of blogging, that actually how to do blogging and site-building. http://www.forum-dansomanie.net/forum/profile.php?mode=viewprofile&u=118057