देहरादून(अरुण शर्मा)। हरिद्वार की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी।
हरिद्वार में बालिका के साथ हुई घटना पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

हरिद्वार की घटना पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा सदन में बयान देते हुए कहा कि
खास खबर पढ़े-बालिका से दुष्कर्म के अलावा क्या कुछ रहा खास शीतकालीन सत्र में
हरिद्वार की बालिका के साथ दुष्कर्म से सम्बंधित दरिंदो को फाँसी की सजा के लिये पैरवी की जाएगी।
DIG गढ़वाल के नेवतृत्व में टीम का गठन अतिरिक्त रूप से किया जाएगा और अभियुक्त को फाँसी की सजा तक पहुचाया जाएगा।
हरिद्वार की बालिका के साथ दुष्कर्म का पूरा मामला फ़ास्ट ट्रेक में चलेगा।
DIG की टीम केवल जाँच नही करेगी बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी करेगी।
इस सम्बंध में इनाम की राशि 20 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है।