सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। गुरुवार से लापता व्यक्ति का शव बाणगंगा में मिला।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक शव बाणगंगा में पड़ा हुआ है।
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पाया कि शव गांव के ही ऋषिपाल का है।
पुलिस ने शव की पहचान कराते हुए पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार दोपहर खेत पर गए खानपुर-ब्रह्मपुर गांव निवासी किसान को बाणगंगा में किसी व्यक्ति का शव पड़ा नजर आया।
जिसे देख किसान के होश उड़ गए। किसान ने मामले की जानकारी गांव में जाकर ग्रामीणों और पुलिस को दी।
बाणगंगा में शव पड़ा होने की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण और भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
साथ ही ग्रामीणों की मदद से बाणगंगा में पड़े शव को बाहर निकाला।
आशीष शर्मा ने बताया कि शव को बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान कराई गई, पहचान ऋषिपाल पुत्र अतरसिंह निवासी खानपुर-ब्रह्मपुर के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृतक ऋषिपाल के सिर में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
ऋषिपाल बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:00 बजे घर से निकल गया था।
जिसका शव बाणगंगा से मिला है।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मृतक ऋषिपाल पुत्र अतरसिंह उम्र 55 वर्ष निवासी खानपुर-ब्रह्मपुर के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।