STF पश्चिम बंगाल से ढूंढ लाई इस शातिर को,SMS से की थी बड़ी ठगी

STF और साईबर क्राईम पुलिस उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी कामयाबी।
देहरादून(अरुण शर्मा)। पश्चिम बंगाल से बैंक खाते हैक कर लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टर माईंड कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।
चम्पावत के एक व्यक्ति ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायी।

जिसमे उनसे बताया कि उसे अज्ञात मोबाईल नम्बर द्वारा फोन एवं SMS से सम्पर्क किया गया।
इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उनके से 30 लाख रुपये की ऑनलाईन निकासी कर दी गयी है।
माम्काले में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच भारद्वाज को के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
जांच में अभियुक्त के मोबाईल नम्बर, बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया।
खास खबर-मसूरी और मुनस्यारी में हुआ snow fall, चले आइए उत्तराखंड
जांच में पाया गया कि वादी को जिन नम्बरों से सम्पर्क की गयी थी वे नम्बर पश्चिम बंगाल राज्य के है।
बैंक खातों की जांच में पाया गया कि साईबर अपराधियो द्वारा पश्चिम बंगाल के 02 बैंक खातों का प्रयोग किया था।
जिसमे धोखाधड़ी से 30 लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गयी है।
इन खातो के बैंक स्टेटमैन्ट का अवलोकन करने पर उक्त बैंक खातो से धनराशि अन्य बैंक खातो में स्थानान्तरित होनी पायी गयी ।
घटना में प्रयुक्त हुये बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग 01 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया।
एक पुलिस टीम को आरोपी की धरपकड़ को पश्चिम बंगाल भेजा गया है ।
पश्चिम बंगाल के दूरस्थ जनपद 24 परगना से गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का साईबर अपराधी है और मास्टर माइंड है।
जिसके द्वारा कई राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है ।
ऐसे करता था ठगी……
अभियुक्तगण आम जनता को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उन्हे अपनी बातो के झांसे मे लेकर उनका नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त करते है तथा धनराशि अपने तथा गिरोह के अन्य सदस्यो के खातो में स्थानान्तरित करते है।
One thought on “STF पश्चिम बंगाल से ढूंढ लाई इस शातिर को,SMS से की थी बड़ी ठगी”