ऋषिकेश(कमल खड़का)। सुनार की दुकान में चोरी का ऋषिकेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर उसके पास से करीब आधा किलो चांदी (598 ग्राम) की ज्वैलरी बरामद की।
आरोपी क्षेत्र में कबाड़ बीनने का काम करते थे।
पुलिस को अभी इस मामले दो लोगों की ओर तलाश है जिसके टीम बनाकर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि 10 अक्टूबर को अज्ञांत चोरो द्वारा रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर उठाकर दुकान के अन्दर से चांदी की ज्वैलरी चोरी कर ली थी।
घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की टीम बनाई गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो व्यक्ति दुकान के अन्दर व आस पास तथा एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक व सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।
छानबीन करने पर पाया गया एक साथी जिसका नाम भोला है वह यंही घूम रहा है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोला नाम का व्यक्ति चोरी की ज्वैलरी को बेचने के लिये गुमानीवाला बाजार में घूम रहा है।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा भोला को चांदी की ज्वैलरी के साथ गुमानीवाला में गिरफ्तार किया।
जिसके पास से सुमित ज्वैलर्स की दुकान से चोरी गये चांदी के ज्वैलरी बरामद हुई।
इस मामले में दो अन्य रवि और कुरचिया उर्फ साजन तलाश कर रही है।
भोला के पास से पुलिस को चांदी की पायल – पांच जोड़ी व 17 पायल अलग अलग,
चांदी के बच्चे के हाथ के कंगन – एक जोड़ी
चांदी का मंगलसूत्र बरामद हुई।