लक्सर (जाने आलम): अपने आशिक के प्यार में एक महिला इस कदर पागल हो गई कि उसे अपने तीन बच्चों का भविष्य दिखाई नही दिया। प्यार में पागल ये महिला बच्चों को अकेला छोड़कर अपने आशिक ( lover) के साथ फरार हो गई।
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ मनोज कुमार पुत्र करण पाल निवासी वार्ड नंबर 11 ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरी पत्नी पिन्की दिनांक 24 सितम्बर को सुबह लगभग 10:00 बजे घर से अर्जुन सिंह पुत्र जयपाल निवासी रहमतपुर फहलौदा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ फरार हो गई। इतना ही नही वो साथ मे घर में रखें 40,000 रूपये व जेवरात जो उसने अपने भांजे की शादी में देने के लिए बनवाए थे, उन पर भी हाथ साफ कर दिया। 24 सितंम्बर को लगभग 8:30 वह जे०के० टायर कंपनी लक्सर से हरिद्वार टायर लेकर गया था , जब वह हरिद्वार से अपने घर वापस पहुंचा तो उसके तीनो बच्चे माँ का इंतजार कर रहे थे। बच्चों ने उसे बताया कि उनकी मम्मी अर्जुन सिंह के साथ गई है। काफी तलाश करने पर भी जिसका मुझे कोई सुराग नहीं लगा है पीड़ित पति ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से अपनी पत्नी को तलाश की गुहार लगाई है। वही कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है तहरीर आई है तहरीर के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है बहुत जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।
