4 दिन तक लटकी हुई लाश के साथ रहा, बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, मामला हरिद्वार का

रुड़की(कमल खड़का)। चार दिन तक पत्नी की लाश टंगी रही पंखे पर ओर पति रोज काम से आकर दूसरे कमरे में सोता रहा। चौकाने वाली बात यह है दोनों ने 2013 में लव मैरिज किया था।
मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है जंहा पर चार दिन तक पति एक लाश के साथ सोता रहा । बॉडी से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तब जाकर पूरा मामला सामने आया।
दोनों ने की थी लव मैरिज
आपको बता दे वंदना यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के नौगावा माजरी गांव की रहने वाली थी।
वंदना की मुलाकात लगभग आठ साल पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर निवासी मनोज से हुई थी।
जिसके बाद मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने सात जन्मों के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
वंदना ने अपने प्यार के लिए घरवालों से बगावत कर मनोज से 2013 में शादी कर ली थी।
प्यार जब बन गया आफत
वंदना के घरवालों के मुताबिक मनोज शराब पीकर वंदना के साथ रोजाना मार पीट करता था और उसके घरवालों से पैसों की मांग करता था।
कई बार वंदना के घरवालों ने उसको पैसे भी दिए लेकिन मनोज की पैसों की मांग और वंदना पर अत्याचार बढ़ता ही चला गया।
मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। पुलिस दोनों को समझा बुझा घर भेज दिया था। मनोज फिर भी अपनी हरकत से बाज़ नहीं आया और उसके साथ रोजाना नई नई मांग करता रहा और एक दिन हालात ये हो गए कि वंदना को आत्महत्या करनी पड़ गई।
पुलिस करेगी कार्यवाही
भगवानपुर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी मृतक महिला के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।