रुड़की(कमल खड़का)। वो अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती थी और उससे शादी भी करना चाहती थी। लेकिन प्रेमी उससे छुटकारा पाना चाहता था।
फिर एक दिन गंगनहर में उस युवती की लाश मिलती है। मामला हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र का है। जंहा पुलिस ने युवती की लाश मिलने के मामले में गहनता से छानबीन की तो मसला प्रेम प्रसंग के चकते हुई हत्या का निकला।
पकड़े गए आरोपी नदीम ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया।
नदीम ने बताया वह युवती को लेकर कलियर आया था और एक गेस्ट हाउस में रुका था।
जिसके बाद वह पैदल पैदल नहर पटरी से धनौरी की ओर गए और गंगनहर की सीढ़ियों पर बैठ गए।
मौका पाकर नदीम ने युवती को नहर में धक्का दे दिया और फरार हो गया।
दरअसल नदीम ने बताया कि वह युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। वह उससे छुटकारा पाना चाहता था।
दरअसल 3 दिन पूर्व पिरान कलियर स्थित गंगनहर से एक युवती का शव बरामद हुआ था।
जिसे पुलिस ने शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी। शनिवार को कुछ लोग कलियर थाने पहुचें और युवती के गुम होने की सूचना दी।
जिसपर कुछ लोगों द्वारा मोर्चरी में रखे युवती के शव की शिनाख्त कराई गई। युवती की शिनाख्त ममतेश उर्फ रेखा निवासी गढ़ के रूप में हुई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गाँव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की, और उक्त नामजद युवक को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आगया।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने ही युवती को गंगनहर में धक्का दिया था, उक्त युवती शादी का प्रेशर बना रही थी। जिसके चकते उसे यह कदम उठाना पड़ा।