रामनगर(कमल खड़का)।- आईपीएल मैचों में आनलाइन सट्टा लगाने वाले दो लोग पकड़े गए।
पुलिस और एस ओ जी के संयुक्त अभियान में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों को गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से ऑनलाइन 1,28,050 तथा 4700 रुपये नगद बरामद किए गए।
इसके अलावा 6 मोबाइल ,एक टीवी, एक टाटा स्काई सैटअप बाक्स व एक डायरी,एक एक्सटेन्सन बरामद हुए।
हरेंद्र नेगी ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में पिछले काफी समय से सट्टेबाजी की जानकारी मिल रही थी।
इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर सट्टेबाजों की धड़पकड़ को चेकिंग में लगाया गया था।
शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सावल्दे क्षेत्र में एक मकान में हरियाणा के दो व्यक्ति रह रहे हैं।
वह आईपीएल में आनलाईन व नगद सट्टा लगवा रहे हैं तथा थोडी देर पहले चेन्नई और दिल्ली के बीच में कुछ लोगों ने उनके पास जाकर सट्टा लगवाया हैं।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह लोग नरेन्द्र नाम के सट्टा किंग के लिए आनलाईन सट्टा कराते हैं।
नरेंद्र द्वारा सट्टा कराने के एवज़ में पंद्रह हजार रुपये हर माह तथा दस हज़ार रुपये खाने-पीने के अलग से दिए जाते है।
दो हज़ार रूपये हर माह में सट्टा खिलाने के लिये लाइन उपलब्ध करायी जाती है।
पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि यहां तीन हज़ार रूपये महीने के हिसाब से कमरा किराये पर लिया गया था।
आईपीएल शुरू होने पर वह लोग नरेन्द्र के कहने के मुताबिक सट्टे के लिये बुकी का काम करने लगे।
सारे पैसों का लेन-देन सीधे नरेन्द्र के एकाउंट में होता था और नरेन्द्र उन लोगों के एमाउंट की लिमिट उनको मोबाइल से सैन्ड कर देता था।
इसके बाद वह हर मैच के शुरू होने से पहले मैच की हार-जीत को लेकर बैट की बुकिंग लेते थे।
जो मैच के दौरान ऊपर-नीचे हो सकती थी। फिर मैच शुरू होने के बाद प्रत्येक सैशन के लिये बैट लगती थी।
जैसे 5 ओवर में कितने रन बनेंगे, 10 ऑवर में कितने रन बनेंगे, लास्ट के 05 ऑवर में कितने रन बनेगे,
लास्ट ऑवर में कितने रन बनेगे ओर कौन बैट्समैन सबसे ज्यादा रन व कौन बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेगा ।
पूछताछ में यह भी बताया कि सट्टे के उक्त कारोबार में स्थानीय दर्जन भर से अधिक लोग भी जुड़े हुए हैं।