हरिद्वार( विकास चौहान)। हरिद्वार में आबकारी विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद शराब (liquor) माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पूरे जिले में आय दिन अवैध शराब(liquor) बनाने की भट्टियां पकड़ी जा रही है।
खास खबर—देहरादून सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,सोशल मिडिया के जरिये ऐसे हो रहा था गलत काम
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के दीनारपुर गांव में लगातार कच्ची शराब(liquor) की भट्टियां पकड़ी जा रही है। इसी गाँव मे बुधवार को फिर से आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। गाँव के जंगल में बने नाले के पास से कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया। छापेमारी के दौरान चार अलग अलग जगहों से 2000 किलोग्राम लहन और कच्ची शराब बनाने के कई उपकरण बरामद हुए है। आबकारी विभाग की टीम ने प्राप्त लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया । हरिद्वार आबकारी निरीक्षक लक्षमण सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब तस्कर छापेमारी से पूर्व ही मौके से फरार होने में कामयाब रहे, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।