फर्जी ई रवन्ने से राजस्व को लगा रहे थे पलीता,हरिद्वार पुलिस ने धरा

सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। पुलिस ने खनन सामग्री के फर्जी बिल तैयार कर राजस्व को चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा ।
फर्जी बिल तैयार करने वाले व्यक्ति की दुकान से एक लैपटॉप, 1इंटरनेट डिवाइस, एक स्कैनर प्रिंटर बरामद किया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए खनन सामग्री से लदे एक ट्रैक्टर- ट्राली को भी अवैध खनन की धाराओं में सीज की है।
पिछले करीब 7-8 महीनों से भिक्कमपुर क्षेत्र में खनन सामग्री के फर्जी बिल ई रमन्ना तैयार करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा था।
जो खनन सामग्री के फर्जी बिल तैयार कर राजस्व को काफी हानि पहुंचा रहा था।
खास खबर-घटिया सड़क निर्माण पर मुख्यमंत्री ने नाप दिए दो अधिकारी
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात्रि भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल टीम के साथ
भिक्कमपुर गांव की ओर से भोगपुर की ओर जा रही खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को फतवा गांव के निकट रोक लिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से खनन सामग्री संबंधी बिल मंगाता तो चालक ने खनन सामग्री का बिल ई रमन्ना दिखाया
जो कि भिक्कमपुर गांव के पास स्थित स्टॉक जय गंगा ट्रेडिंग कंपनी के के नाम से बना हुआ था।
पुलिस ने जय गंगा ट्रेडिंग कंपनी भिक्कमपुर से पूछताछ की गई तो बिल फर्जी निकला।
इस दौरान अपने को फंसता देख चालक के बराबर में बैठा उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके के फरार हो गया।
पुलिस खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर-ट्राली सहित चालक को पकड़कर भिक्कमपुर पुलिस चौकी ले आई।
जहां पर पूछताछ के दौरान चालक ने भिक्कमपुर स्थित एक दुकान पर बिल तैयार कराने की बात कही।
पुलिस ने दबिश देकर फर्जी बिल तैयार करने वाले व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पकड़ा गया।
ट्रैक्टर चालक सतीश कुमार निवासी रामपुर रायघटी है जबकि ट्रैक्टर से कूदकर भागने वाला उसका साथी रामकुमार निवासी रामपुर रायघटी है
दोनों के खिलाफ खनन सामग्री चोरी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जबकि उनका तीसरा साथी मेहताब जो अपनी दुकान में फर्जी बिल ई रमन्ना तैयार करता था।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक लैपटॉप,1 जिओ का इंटरनेट डिवाइस, एक स्कैनर प्रिंटर बरामद करते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही अवैध खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज कर दिया गया है।
फर्जी बिल तैयार करने वाले गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बुद्धि सिंह पवार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांता प्रसाद आदि शामिल रहे।