हरिद्वार (अरूण शर्मा)। 30 अक्टूबर को रात्रि लगभग 2:30 बजे माननीय मंत्री शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन के फेसबुक(Facebook), ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं जीमेल अकाउंट हैक किए गए। शहरी विकास मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी ने प्रेस रीलीज जारी कर बताया कि घटना का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सूचना करते हुए तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु कहा गया है जिन नंबरों द्वारा हैक करने का प्रयास किया जा रहा था वह नंबर +905522626856, +421915289440 जिनसे से व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे थे।
