शादी में मेकअप कराने के नाम पर ठगी-5 रुपये के बदले गंवाए 95 हजार

शादी में मेकअप कराने के नाम पर ठगी-5 रुपये के बदले चले गए 95 हजार।
देहरादून(अरुण शर्मा)। शादी में मेकअप करवाने का ऑर्डर एक सैलून को पड़ा महंगा,गंवाए 95 हजार रुपए।
उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामलों में नए नए तरीकों से लोगों से ठगी की जा रही है।
इसी तरह का एक नया माम्गल राजधानी देहरादून का है जंहा एक सैलून वाले को शादी में मेकअप करने का आर्डर दिया गया।
एडवांस डालने के नाम पर सैलून वाले के अकाउंट से निकल गए हजारों।
खास खबर-मस्ती के लिए फेसबुक पर महिला से की दोस्ती,लेकिन एक हरकत से गवांए हजारों
मामला देहरादून के रिंग रोड रहने वाले व्यक्ति से जुड़ा है।
अपने से ठगी के बाद व्यक्ति ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दे जांच की मांग की
उसने शिकायत में बताया कि उनका सैलून रिगं रोड पर स्थित है, एक व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन से सम्पर्क कर स्वंय को भारतीय सेना में बताते हुये शादी में मेकअप बुंकिग की बात कही।
जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा 10000/- एंडवास देने को कहा
उस व्यक्ति ने फोन पे के माध्यम से भुगतान करने की बात कही और 05 रुपये सैलून वाले के अकाउंट में भेज दिए।
बजेकी के पैसे के लिए लिंक से भेजने की बात कहकर फोन पर लिंक भेज दिया।
फिर क्या था सैलून वाले ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया गया तो उनके खाते से रुपये 95000/- निकाल गये।
अब अपने से ठगी के बाद सैलून वाला व्यक्ति चिकित था उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की।
मामले की शुरुआती जांच में पाया गया है कि पीड़ित का पैसा PAYU वालेट से निकला है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने जिस मोबाइल से ठगी की है वह राजस्थान का है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का आर्यस किया जाता रहा है।
पुलिस इसलिए बार बार लोगों से अपील करती है कि किसी से भी अपने कार्ड की डिटेल शेयर न करे।
ओर न ही अंजान लिंक को क्लिक करे,ऑनलाइन काम के लिए भी अधिकृत वेबसाइट का ही प्रयोग करे।
One thought on “शादी में मेकअप कराने के नाम पर ठगी-5 रुपये के बदले गंवाए 95 हजार”