Cyber crime का अनोखा मामला 7 हजार था मकान का किराया,गंवा दिए 60 हजार

Cyber crime का अनोखा मामला 7 हजार था मकान का किराया,गंवा दिए 60 हजार
देहरादून(अरुण शर्मा)। मकान का किराया लेने पर भी ठगे गए मोहदय।
मकान का किराया था 7 हजार लेकिन गंवा दिए 60 हजार।
खास खबर-कुंभ पेशवाई की गलती को दुरुस्त करने में जुटा मेला प्रशासन,महाशिवरात्रि के लिए नया प्लान
जनपद देहरादून के एक व्यक्ति ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मकान का किराया अदा करने की बात कही गयी।

वाट्सअप पर बारकोड भेज कर स्कैन करने को कहा गया।
उक्त व्यक्ति पर विश्वास करते हुये भेजे गये बार कोड को स्कैन कर पासवर्ड डाला गया।
तो शिकायतकर्ता के खाते से 03 बार में 60,000/- (साठ हजार) रुपये उक्त व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से निकाल लिये ।
रुद्रपुर में कस्टमर केयर के जरिये ठग लिए लाखों रुपये
रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर की महिला ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में अपने साथ ठगी होोंकेे की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में उसने बताया कि बैंक के काम के लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लिया।
जिसपर उन्होंने सभी दिशा निर्देश फॉलो करते हुए भेजे गए लिंक में खाते की जानकारी दी।
फिर क्या था जानकारी शेयर करते ही खाते से उड़ गए एक लाख 90 हजार रुपये।