मछली खाने वालों के लिए वन विभाग की चेतावनी, जरा संभलकर

मछली खाने वालों के लिए यह खबर खास है। चमोली में आई आपदा के बाद वन विभाग ने नदियों से मछली न खाने की सलाह दी है।
दरअसल चमोली आपदा के चलते नदियों में बड़ी मात्रा में मछलियां मरने की बात सामने आ रही थी।
चमोली(कमल खड़का)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, श्रीनगर में इस समय नदियों से बड़ी संख्या में मछली मर कर बाहर आ रही है।

जिन्हें उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा हो रहे है।
जिसकी सूचना मिलने। पर वन विभाग सक्रिय हो गया है और मछलियों के सैमपल जांच के लिए भेज दिया है।
वन विभाग ने इस वक्त नदी से मछलियों को न खाने की सलाह दी है।
खास खबर-स्मार्ट स्कूलों की स्मार्ट क्लास ओर उनकी स्मार्ट कहानी, पढ़िए मजा आएगा
बड़ी संख्या में मछलियों के मरने के मामले को गंभीरता से लिया गया है।
ग्लेशियर और डैम के टूटने के बाद नदी के पानी में कैमिकल, गाद और सीमेंट मिट्टी के पूरी तरह मिक्चर होने से बड़ी संख्या में मछलियों की जान गई है।
अकेले रुद्रप्रयाग में एक टन से अधिक मछलियों के मरने की जानकारी मिली है।
जबकि चमोली जिले के साथ ही श्रीनगर तक मछलियों के मरने का सिलसिला जारी रहा।
बीती रात से अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा, किंतु यह मलबे, सीमेंट और कैमिकलयुक्त पानी से नदी का रंग भी बदल गया।