मजदूरों का पुलिस चौकी पर हंगामा,मामला हरिद्वार में पिटाई का है

हरीद्वार(कमल खड़का)। मजदूरों का पुलिस चौकी पर हंगामा,ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
दरअसल मजदूरों ने ठेकेदार पर अपने काम का पैसा मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
खास खबर-पढ़िए कोरोना काल मे ऋषिकेश में 20 हजार लोगों की मदद करने वाले इस शख्स के बारे में
शिकायत पर पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही की तो मजदूरों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक अकबरपुर निवासी नदीम क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करता है।
उसके ठेकेदार पर मजदुरी के पैसे बकाया थे ।जिससे उसने ठेकेदार से पैसे मांगे तो ठेकेदार ने आनाकानी की।
यही नही मजदूरों ने आरोप लगाया कक नदीम के साथ ठेकेदार ने मारपीट कर दी।
जिससे दूसरे मजदूर भी इकठ्ठा हो गए और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस चोकी पहुंच गए।
मजदूरों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वाशन देने के बाद मजदुर वापस लौटे।
वही मजदूरों के हंगामे के बाद ठेकेदार लोकेश का कहना है सभी मजदुरो को समय पर पैसा दिया जाता है।
अनावश्यक दबाव बनाने के लिए मजदुर दबाव बना रहे है और झूठे आरोप लगा रहे है