देखें वीडियो में कैसे उत्तराखंड की यात्री से भरी बस बन गई बर्निंग बस

देहरादून (अरुण शर्मा) । हल्द्वानी से तीर्थ यात्रियों को लेकर विशाखापत्तनम गई एक बस में अचानक आग लग गई। हालंकि आग लगने के कारणों का अभी ठोस कारण नहीं पता चल पाया है ।लेकिन बताया जा रहा है कि चलते चलते अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे बस में आग लग गई ।
आप भी देखिए किस तरह से चलती बस बन गई बर्निंग बस…….
बस आग लगने के कारण पूरी तरह जल गई है किंतु देवकृपा से कोई जानी नुकसान नहीं होने का समाचार है यात्रा पर गए एक तीर्थयात्री के परिजन ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं बस में अचानक आग