देहरादून(अरुण शर्मा)। बुधवार को राज्य कैबिनेट में कई महत्त्वपूर्ण बैठक की गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेद्र रावत की अध्यक्षता मेंं कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। कैबिनेट ने कुल 14 मामलों पर मुहर लगाई।
खास खबर—प्रेम संबधों में बाधक पति को रास्ते से हटा वो बसाना चाहती थी सपनों का महल
सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 14 मामलों के प्रस्तावों पर सहमति बन पायी। हालांकि विधानसभा सत्र होने के चलते मिटिंग को लेकर कोई ब्रिफिंग नहीं की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने इन मामलों पर अपनी सहमति दी।
कैबिनेट बैठक में समूह ग की भर्ती को लेकर हुआ बड़ा निर्णय
समूह ग के पदों पर उत्तराखंड से हाई स्कूल व इंटर करने वाले ही कर सकेंगे आवेदन
उत्तराखंड मूल के अन्य प्रदेशों में रह रहे अभ्यर्थियों को भी मिलेगा लाभ
आबकारी नीति 2019 को कैबिनेट ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए सालाना ₹6000 की प्रोत्साहन राशि मामले की पहली किस्त को कैबिनेट ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि बीते दिनों जिस तरह से कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ कामकाज ठप करने का ऐलान किया था इसको लेकर त्रिवेंद्र सरकार कोई बड़ा कदम उठाने की उम्मीद जतायी जा रही थी।