हरिद्वार- पटरी से उतरी ट्रेन, लक्सर से हरिद्वार आ रही थी ट्रेन

हरिद्वार- पटरी से उतरी ट्रेन, लक्सर से हरिद्वार जा रही थी ट्रेन
हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार- पटरी से उतरी ट्रेन मच गया हड़कम्प।
हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के पीछे के कारणों का फिलहाल कुछ ओट नही चल पाया है।
दरअसल लक्सर में एक मालगाड़ी कुछ सामान लेकर हरिद्वार के लिए निकली थी।
रेलवे स्टेशन छोड़ने के कुछ ही दूरी पर अचानक गाड़ी की 16 व 17 नंबर की बोगी पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी के अचानक पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे विभाग लक्सर में हड़कंप मचा हुआ है।

लक्सर रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया है कारण जानने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल रेलवे प्रशासन की मानें तो कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मालगाड़ी के पटरी से अचानक उतर जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
रेलवे प्रशासन गाड़ी की उतरने की मामले की जांच में जुट गया है।
फिलहाल रेलवे विभाग इसे टेक्निकल समस्या बता रहा है मालगाड़ी के गार्ड के अनुसार पूरी गाड़ी रेलवे स्टेशन छोड़ चुकी थी।
लेकिन अचानक ऐसा कुछ हुआ की मालगाड़ी की 16 व 17 नंबर की बोगी पटरी से उतर गई।
आपको बता दे कि इससे कुछ दिन पहले ही ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से चार दोस्तों की मौत हो गई थी।
जिसके बाद से लगातार रेलवे विभाग को किरकिरी झेलनी पड़ रही थी।
अब मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना
ने एक बार फिर विभागीय लापरवाही को उजागर किया है।
हालांकि घटना में किसी भी तरह का कोई नुकसान नही हुआ लेकिन रेलवे विभाग जरूर सकते में आ गया।