बाबा गिरवर नाथ धाम का यह फेमस भंडारा आप का करेगा इंतजार

राजस्थान(कमल खड़का)। राजस्थान के अलवर जिले रामगढ़ तहसील में ग्राम कारोली खालसा मैं आने वाले 10 फरवरी को भक्तजनो के लिए विशाल भंडारा किया जायेगा
खास खबर—JNU जाने पर महंत लोकेश ने कि DEEPIKA की छपाक के बहिष्कार की मांगमन्दिर बाबा गिरवर नाथ जी धाम कारोली खालसा मैं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 फरवरी को भंडारा का आयोजन किया जायेगा ये भंडारा हर साल होता है फरवरी व मई में वैसे अनेको कार्यक्रम किये जाते है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बरसाने की होली व धार्मिक अनुष्ठान करते रहते है
हर साल होने वाले वार्षिक भंडारा फरवरी में इस लिए होता है कि यहाँ बाबा नन्दलाल जी महाराज अपनी 40 दिन की तपस्या में रहते हैं 1 जनवरी से 10 फरवरी तक 40 दिन तपस्या के दौरान वो कुछ भी नहीं खाते न व पीते हैं तपस्या वो अपने मन्दिर मैं करते हैं
भगवान शिव की आराधना करते रहते है जब 40 दिन हो जाते है तब भंडारा करा कर खुद अन्न ग्रहण करते है
गुरु जी के 40 दिन की तपस्या देख उनके शिष्यों ने भी 40 दिन के उपवास किय हुए हैं व पूरे दिन में एक बार ही खाना खाते हैं