हरिद्वार (जाने आलम)। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गंदगी का अंबार लगा है सड़क के किनारे बनी नालियां पूरी तरह से चौक हो गई हैं और पानी रोड पर इधर उधर बह रहा है जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि इन नालियों में खतरनाक मच्छर पैदा हो गए हैं जिससे उनका जीवन संकट में पड़ गया है एक तरफ तो भारत में स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) चल रहा है और सुल्तानपुर में खुलेआम ग्राम प्रधान उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं पानी भरने से तरह-तरह की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
खास खबर :—11 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति का उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
क्षेत्र में फैली गंदगी से किसी भी घातक बीमारी का शिकार आमजन हो सकते हैं लेकिन ग्राम प्रधान को इससे कोई सरोकार नहीं रह गया ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल एप तक की गई है जिसका शिकायत क्रमांक 24927 है लेकिन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और कमाल की बात तो यह है कि सुल्तानपुर गांव से जब से उत्तराखंड बना है विधायक वहीं से ही बनते चले आ रहे हैं और जिला पंचायत भी उसी गांव से बनते हैं बावजूद उसके गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है अब देखना यह है कि तमाम शिकायत करने के बावजूद भी ग्रामीणों को कब इस गंदगी से निजात मिलती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा जहां स्वच्छ भारत अभियान की बात की जाती है वहीं पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से सड़क के किनारे नालिया चकाचक भरी पड़ी है अब देखना यह भी होगा कि ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाएगी या नहीं यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है और ग्रामीणों का यह भी कहना है की अगर मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर भी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मुख्यमंत्री जी को यह पोर्टल ऐप बंद कर देना चाहिए