हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई।
सोमवार को सुबह जब हरिद्वार के लक्सर रॉड पर दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई।
हादसा इतना बड़ा था कि की छोटा हाथी का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया और चालक को निकालने में जुट गए।
दरअसल डम्फर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का चालक अपने वाहन में ही घायल होकर फंस गया।
थाना कनखल पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुँचे।
छोटा हाथी में फंसे चालक को निकालने में पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी।
फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल रेस्कयू उपकरणों सहित तथा हाइड्रा की सहायता से छोटा हाथी में फँसे व्यक्ति चालक सोनू को बाहर निकाला।
जिसे तुरंत ही एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
इस दौरान लोगों की खासी भीड़ वंहा जमा हो गई और सड़क पर जाम लग गया।