हरिद्वार(कमल खड़का)। उत्तराखंड के जंगलों से कभी ऐसी तस्वीरें सामने आती है जो सबको हैरत में डाल देती है।
ऐसी ही एक तस्वीर हरिद्वार के जंगल मे उस समय देखने को मिली जब एक बड़ा अजगर एक चीतल को निगल गया।
अजगर के चीतल को निगकते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गई।
मोबाइल से बनाई गई यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वाइरल हो रही है।
आप भी देखिए वीडियो अजगर का यह रूप…..
हरिद्वार के जंगल मे विशालकाय अजगर ने बनाया चीतल हिरन को अपना शिकार।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दिनारपुर जंगल का मामला।
हरिद्वार रेंज के दिनारपुर जंगल में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना को कैमरे में किया कैद।
विशालकाय अजगर ने हिरन को अपनी पकड़ में जकड़ा हुआ।
रेंजर डी बी उनियाल ने मामले की करी पुष्टि।