ऋषिकेशl विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कीl
बैठक में ऋषिकेश विधान सभा के अंतर्गत जल संस्थान द्वारा किये जा रहे कामो की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों मे 1 रुपये में कनेक्शन दिए जाएंगे।
जिसका जनता को शीघ्र लाभ मिलेगा,
अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि व्यापक अवसर पर कार्य योजना बनाई जाए।
ताकि एक भी परिवार पेयजल कनेक्शन से वंचित ना रहे।
अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला मे जल संस्थान द्वारा किए जा रहे पूर्ण हो चुके है।
जल संस्थान द्वारा लोक निर्माण विभाग को मोटर मार्ग के कार्य के लिए एनओसी दी जा चुकी है।
अब शीघ्र ही मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर अग्रवाल ने विश्व बैंक पोषित योजना के अंतर्गत गुमानीवाला एवं ऋषिकेश देहात के लिए स्वीकृत पेयजल योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अग्रवाल ने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर सरकार द्वारा योजनाएं स्वीकृत की गई है।
जिसका लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा।
अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए।
कार्य की गुणवत्ता और तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा करना होगा ।