हरिद्वार (विकास चौहान)। आज के दौर में इंटरनेट (Internet) भी एक गुरू, यह कहना है हरिद्वार के एडीएम हरवीर सिंह का। हरवीर सिंह आज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत कर रहें थे। देशभर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार प्रेस क्लब में भी पत्रकारों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हरिद्वार एडीएम व् अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह , हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत कई पत्रकार और शिक्षक मौजूद रहे।
खास खबर :— सीबीआई मामले में मुझे कोई चिंता नहीं, हर जगह उपलब्ध: Harish
प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में आधुनिक युग में शिक्षा और शिक्षकों के महत्त्व पर चर्चा की गई। इस दौरान हरिद्वार प्रेस क्ल्ब वृक्षारोपण किया गया, साथ ही हरिद्वार प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारिता कर रहे शिक्षकों को उपहार के रूप में एक पौधा भी दिया गया। इस दौरान हरिद्वार एडीएम हरवीर सिंह ने कहा कि एक ही गुरुकुल और एक ही गुरू से कौरव और पांडवो ने शिक्षा ग्रहण की , गुरु एक ही है अच्छा या बुरा सीखना स्वम् पर निर्भर करता है। उन्होंने ये भी कहा कि आज इंटरनेट का जमाना है , इंटरनेट ने गुरु का रूप ले लिया है , इससे हम अच्छा भी सीख सकते है और बुरा भी सिख सकते है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि आज भी गुरु उतने ही पूजनीय है जितने कि भारत देश के प्राचीन काल मे थे। अपने बच्चों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उनके बच्चे इतना उनका कहना नही मानते जितने कि अपने स्कूल टीचर्स का मानते है। इस मौके पर सभी पत्रकारों और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया और आज के युग मे खोये हुए शिक्षकों के सम्मान को दोबारा वापस दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व रिटायर्ड शिक्षक डॉ पीएस चौहान, राजेश शर्मा, आदेश त्यागी, श्रीमती सुदेश आर्या, दीपक नौटियाल, दीपक मिश्रा, डॉ शिवा अग्रवाल, मुदित अग्रवाल,रूपेश वालिया,डॉ रूपेश शर्मा, सुनील पाल, रामेश्वरम शर्मा, अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।