IDPL से श्यामपुर तक कुछ इस तरह रोशन हो गई सड़के

IDPL गेट से लेकर श्यामपुर तक रोशन हो गई सड़के,अभी यह काम भी होना है बाकी।
ऋषिकेश(कमल खड़का)। आइडीपीएल से लेकर श्यामपुर तक रोशन हो गई रोड।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने 92 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया है।
आईडीपीएल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था के कार्य का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि 2 माह के अंदर एलईडी स्ट्रीट लाइट से यह मार्ग जगमगायेगा।
जिससे आवागमन करने वाले हजारों लोगों को आसानी होगी ।
खास खबर-उत्तराखंड में बनेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग,होगा ये बड़ा फायदा
अग्रवाल ने कहा है कि आडीपीएल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर कुल 80 पोल लगेंगे।
जिसमें 160 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी । प्रत्येक बल्ब 120 वाट का होगा जो पूर्णतः सजावटी है ।
अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश के इस अत्यंत व्यस्ततम मोटर मार्ग मे एलईडी स्ट्रीट लगने से जगमग होगा।
उन्होंने कहा कि कुंभ प्रारंभ हो चुका है उनके दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं।
इसलिए कुंभ में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों को प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्री एवं पर्यटकों का भी बड़ी संख्या में ऋषिकेश में आना जाना होता है।
उन सबके लिए पथ प्रकाश व्यवस्था में सहायक सिद्ध होगी ।
अग्रवाल ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगने से ऋषिकेश के सौंदर्य में और चार चांद लग रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी का विकास कार्य के लिए सम्मानित भी किया ।
One thought on “IDPL से श्यामपुर तक कुछ इस तरह रोशन हो गई सड़के”