देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में बारिश एक तरह से आफत बन कर बरस रही है।
1- इस आफत से राजधानी देहरादून भी अछूता नही है। रविवार को जंहा एक मकान जमीन धसने से ढह गया
तो वही दून अस्पताल में पानी भर जाने से वंहा मरीज ओर स्टाफ आफत में दिखाई दिए।
देखें वीडियो में कैसे ढह गया मकान….
2-सुमन नगर इलाके में देर रात हुआ हादसा
भारी बारिश के चलते सरकारी स्कूल की गिरी दिवार
श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की है घटना
दिवार गिरने से आसपास के लोगों के घरों में आयी दरार
3- राजधानी देहरादून का दून अस्पताल जलमग्न हो गया। देर रात से हो रही बारिश से यह हाल हुआ।। राजधानी देहरादून
भारी बारिश में कारण अस्पताल में घुसा पानी
मरीजों और तिमारदारों को उठानी पड़ी दिक्कत। राजधानी देहरादून
पानी को बाहर निकालने में जुटा अस्पताल प्रशासन