देहरादून(अरुण शर्मा)। राजधानी देहरादून के चक्खुवाला इलाके में एक मकान ढहने से हड़कम्प मच गया।
देर रात हुई इस घटना में करीब 6 लोगों के दबे होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही मौके
राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यही नही देर रात ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
हादसे में 3 लोगों की मौत,2 लोग घायल
जिसमें दो महिलाओं समेत बच्ची की हुई मौत
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
राहत और बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ की टीम
इंद्राकलोनी, चुक्कूवाला, देहरादून:घटना के दौरान मकान में कुल 6 लोग थे
01 : किरन , महिला उम्र लगभग वर्ष ( मृत, गर्भवती)
02: सृष्टि, बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष(मृत)
03 : विमला देवी महिला(मृत) 37
04 : समीर चौहान पुरुष (जीवित) 30 वर्ष
05 : कृष,साल का बच्चा (जीवित) 10 वर्ष