हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार के गंगा घाट पर खड़े बेतरतीब वाहन यंहा आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी का सबब बन हुए है।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में रोजाना बड़ी संख्या में दो पहिये वाहन अवैध तरीके के खड़े रहते हैं।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड सरकार का नैनीताल पर्यटन के लिए नया प्लान
जो पुलिस प्रशासन को मुँह चिड़ा रहे ही है साथ ही प्रशासनिक कार्यशैली की भी पोल खोल रहे है।

हर की पौड़ी के आसपास हाथी वाला पुल, गऊघाट, सुभाषघाट, सेवा समिति के सामने, नाइ घाट पर रोजाना सुबह से ही भारी संख्या में वाहन देखने को मिलते हैं।
गंगा घाटो पर खड़े वाहन ज्यादातर वंहा के स्थानीय लोग जैसे पंडा समाज व बाजार के व्यापारियों के होते हैं।
गंगा घाटों पर खड़े वाहनों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों में कई बार झड़प भी होती है।
प्रशासन को कुम्भ मेले के समय पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए अवैध तरीके के खड़े वाहन व हजारो की तादाद में भिखारियों की समस्या भी जस की तस बनी रहती है प्रशासन को इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए