चमोली(ब्यूरो)। चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
शनिवार देर शाम को ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रही है एक इनोवा कार 250 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा में जा गिरी।
जिसमें गुजरात के 3 यात्री ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे।
गुजरात के सुरेंद्रनगर निवासी हितेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
घायल ने बताया कि उसके अलावा वाहन में उसके दो मित्र भी सवार थे जो लापता बताए जा रहे हैं।
इनका नाम दुर्गेश राठौर और कृपाल सिंह जाला है जो गुजरात के ही रहने वाले हैं।
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि देर शाम 4:00 बजे एक इनोवा कार ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी।
तभी अचानक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल दौड़ा पुल के पास वाहन 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
जिसमें 2 लोग लापता हो गए हैं एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है लापता व्यक्तियों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ पीटी मौके पर मौजूद है।
इसके अलावा गंभीर घायल को देश अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है