गरीब परिवार की बालिका के लिए वरदान बना ये ट्रस्ट, किया ये बड़ा काम

गरीब परिवार की बालिका के लिए वरदान बना गिरवरनाथ ट्रस्ट, बालिका की शादी का उठाया जिम्मा
हरिद्वार(कमल खड़का)। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा एक बार फिर से एक गरीब परिवार की लड़की की शादी में तन मन धन से भरपूर सहयोग करेगी।
21 अप्रेल को दिन में शादी होनी है गरीब परिवार श्यामपुर ऋषिकेश मैं रहता है।
खास खबर-मानसून सीजन से पहले चिंतित दिखाई दिए सीएम तीरथ,जनिये उनकी चिंता का कारण
लड़की की दो साल पहले सगाई कर दी गई थी पर परिवार की हालत खराब होने के कारण अभी तक नहीं हो सका।
लड़की की उम्र 2 साल की होते हुए पिता की टीबी बीमारी से मृत्यु हो गई थी।
परिवार के मैं एक भाई एक बहन को पालने में माँ को खुद दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ी।
बच्चों को लालन पालन करते हुए आज भी करीब 30 सालो से किराये के मकान में गुजर बसर कर रहे हैं।
कई बार तो मकान का किराया ना होने की वजह से मकान मालिकों ने कमरा तक खाली करवा दिया।
परेशानियों के कारण भी कभी भी हार नहीं मानी जब लड़की का जैसे तैसे सगाई कराई।
तो शादी के समय आने तक वो पूरी तरह टूट चुकी हैं आज मदद मांग रही है।
किराए का मकान बिजली पानी घर का खर्चा ये अकेली महिला के कंधों पर टिका हुआ है।
एक मुलाकात के दौरान लड़की की माँ से हुई बात तो गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के चैयरमेन कमल खड़का ने कहा कि गरीब परिवार की बेटी की शादी में तन मन धन से सहयोग कर बिटिया का शादी कराने का काम किया जायेगा।
व उन्होंने कहा कि जो कोई व्यक्ति मदद करना चाहे वह अपने स्तर से मदद कर सकते है।
संपर्क 8077840163