देहरादून (अरुण शर्मा)। कोरोना के इस महा प्रकोप के बीच एक झटका वन विभाग के अधिकारियों को भी लगा है। काफी समय से हरिद्वार dfo के खिलाफ की जा रही विधयकों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए उन्हें हरिद्वार से हटा दिया गया है। आकाश वर्मा को पौड़ी का dfo बनाया गया है जबकि उनकी जगह पर नीरज शर्मा को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार आकाश वर्मा डीएफओ हरिद्वार के खिलाफ स्थानीय विधायक काफी समय से हटाने की मांग कर रहे थे।
खास खबर—मदद के लिए देवकी ने तोड़ी एफडी तो दृष्टिहीन बच्चों ने पेश की मिसाल
वन विभाग में बड़े पैमाने पर किये तबादले किये है और 10 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जिसमे प्रमुख वन संरक्षक स्तर से लेकर dfo स्तर पर कई अधिजारियों को इधर से उधर किया गया है।
प्रमुख वन संरक्षक अधिकारियों के हुए तबादले
वन विभाग के 10 बड़े अधिकारियों के तबादले
हरिद्वार DFO आकाश कुमार वर्मा को पौड़ी उप वन संरक्षक भेजा गया
हरिद्वार में नीरज शर्मा को उप वन संरक्षक में दी गई तैनाती
कल्याणी को बनाया गया जिम कॉर्बेट रामनगर का डिप्टी डॉयरेक्टर
चंद्रशेखर जोशी को dfo रामनगर सहित हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार
रंजना प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत से जैव विवधता बोर्ड की अध्यक्ष
ज्योत्सना सितलिंग होगी उत्तराखंड की नई प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत