हरीद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार में झुगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया।
रविवार को सुबह हुई इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक झोपड़ी में सभी लोग काम पर गए थे।
घर पर बच्चे थे और खाना बना रहे थे, बताया जा रहा है कि जब बच्चे खाना बना रहे थे तो छोटे बच्चे ने कागज जला कर खेलने लगा।
इसी खेल खेल में झोपड़ी में आग लग गई और यह आग आसपास की तीन चार झोपड़ी में लग गई।
सूचना मिलने पर हरिद्वार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू आया गया।
इस आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन 2 से 3 झोपड़ी जल कर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि बिजली पासवान, मंडू पासवान, दिनेश पासवान, लल्लन पासवान, चलितर पासवान, बबलू पासवान की झुग्गियां मैं आग लगी।