देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का आंकड़ा हजार के पार रहा।
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1043 नए मरीज सामने आए।
अब उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 33016 पहुँच गया है।
इसमे से 22077 लोग कोरोना को मात दे चुके है।
प्रदेश में फिलहाल 10374 कोरोना के सक्रिय मामले है।
सोमवार को राजधानी देहरादून में 385 तो हरिद्वार में 224 नए मामले सामने आए।
उधमसिंह नगर में 214 नए मामले मिले जबकि नैनीताल के लिए आज राहत का दिन रहा वंहा केवल 46 नए मामले मिले।
जबकि राज्य में अब तक 429 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके है।