मदमस्त हाथी जब सुबह ही पहुंच गया कॉलेज में,तो मच गया हंगामा

मदमस्त हाथी जब सुबह ही पहुंच गया कॉलेज में,तो मच गया हंगामा
ऋषिकेश(अरुण शर्मा)। ऋषिकेश पीजी कॉलेज में आया हाथी,मच गया हड़कम्प।
सुबह ही हाथी के इस तरह से आबादी वाले इलाके में घुस आना सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गया।
खास खबर-हरिद्वार कुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देख नाराज हर प्रभारी सचिव पंकज पांडेय
हालांकि हाथी अपनी चाल में मस्त कॉलेज परिसर में घूमकर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर निकल गया।
देखे वीडियो में मदमस्त हाथी कॉलेज में.…..
घनी आबादी के बीच सुबह सुबह अचानक पंहुचा जंगली हाथी, लोगो मे कौतूहल, हाइवे से होता हुआ पंहुचा पीजी कालेज,
वंहा से वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा, हाथी को देखकर लोग उसके पीछे पीछे वीडियो बनाने के लिए दौड़े,
ओर शांत हाथी भी बिना किसी को नुकसान पंहुचाये शहर में भ्रमण के बाद जंगल मे चला गया।