Corona News उत्तराखंड में सोमवार को हुई 9 लोगों की मौत।
कोविड-19 के 455 नए मामले आये उत्तराखंड में।
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नही है।
उत्तराखंड में Corona News के अनुसार सोमवार को कोरोना के 455 नए मामले सामने आए।
पढ़े- sunday को उत्तराखंड में कितनी हुई थी कोरोना से मौत,कितने थे नए मरीज
यही नही सोमवार को उत्तराखंड में 9 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मारने वालो का आंकड़ा बढ़कर अब 1231 पहुंच गया है।
Uttrakhand helth department द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 74795 पहुंच गया है।
जबकि राविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 08 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।
राज्य में 67827 लोग कोरोना को अब तक मात दे चुके है। Corona News
इन आंकड़ो के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट 90.68 प्रतिशत हो गया है। जो कल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है।
उत्तराखंड में 14906 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सोमवार को 12510 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
सोमवार को प्रदेश के जिलेवार आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो राजधानी देहरादून में सबसे अधिक नए मामले सामने आए है।
देहरादून में 185, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 57 जबकि पौड़ी गढ़वाल में 19 नए कोरोना के मरीज मिले।
जबकि 49 कोविड-19 के नए मरीज पिथौरागढ़ में मिले जबकि नई टिहरी में 19 नए मरीज मिले ।