देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार लगातार तेज हो रही है।
सोमवार को प्रदेश में 814 नए कोरोना के मरीज सामने आए।
जिसमे देहरादून में सबसे अधिक 309, जबकि हरिद्वार में 110 नए मरीज सामने आए।
नैनीताल में 111 कोरोना के मरीज मिले तो उधमसिंह नगर में 95 रिपोर्ट पॉसिटिव आई।
इसके बाद प्रदेश में।कोरोना का आंकड़ा बढ़ कर 41777 हो गया है।
जबकि 29000 मरीज कोरोना को मात दे चुके है।
501 मरीज कोरोना को मात देने में सफल नही हो पाए और काल का ग्रास बन गए।
प्रदेश में इस समय 12075 कोरोना के सक्रिय मरीज है।
इसके अलावा अभी 12510 रिपोर्ट का रिजल्ट आना बाकी है।