हरिद्वार(कमल खड़का)। हर की पौड़ी पर देर गिरी आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया।
बिजली गिरने से विस्फोट यातना भयंकर था कि हर की पौड़ी ई बाउंड्री वाल ढह गई। यही नही ब्रह्मकुंड पर मलबा भर गया। बताया जा रहा है कि यह बाउंड्री वाल 1935 में बनाई गई थी।
मंगलवार तड़के हर की पैड़ी पर आसमानी बिजली गिरी।
जानकारी के अनुसार बिजली भूमिगत केबिल के रिंग मेन यूनिट के बॉक्स पर गिरी।
जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना भयंकर थी कि हर की पैड़ी की 1935 में बनी बाउंड्री वॉल धराशाही हो गई।