देहरादून(अरुण शर्मा)। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता में पाया गया कोरोना संक्रमण। रामशरण नौटियाल ने खुद फेसबुक पर यह जानकारी साझा की।
जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामशरण नौटियाल पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है।
नौटियाल परिवार के सभी सदस्य को होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा उनके पिता के संपर्क में आने वाले लोगों की भी हिस्ट्री देखी जा रही है।
बुधवार को प्रदेश में चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले।
एम्स ऋषिकेश में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 10886 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 6227 सैंपल निगेटिव पाए गए।