हरिद्वार(पंकज सिंह) काबीना मंत्री के बाद हरिद्वार में कनखल थाना भी कोरोना के चलते सील कर दिया गया है।
कोतवाली ज्वालापुर, नगर कोतवाली, कोतवाली रानीपुर के बाद अब कोरोना ने कनखल थाने को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
यंहा थाना प्रभारी सहित 7 पुलिस कर्मी कोरोना पॉसिटिव पाए गए।
जिसके बाद थाने को सील करके इसे कुछ दिनों के लिए जगजीतपुर चौकी शिफ्ट कर दिया गया है।
थाने में सैनिटाइजेसन का काम शुरू का4 दिया गया है।
कनखल थाने में शुरूआती दौर में लक्षण के आधार पर कोरोना टैस्ट में एसओ, दो दरोगाओं सहित चार कोरोना पाॅजिटिव पाये गये।
जिसके बाद कनखल थाने में मौजूद स्टाॅफ के 25 लोगों का कोरोना टैस्ट कराया गया।
कनखल थाने को सील कर जगजीतपुर चौकी शिफ्रट कर दिया गया है।
कनखल कार्यवाहक एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कनखल एसओ, दो दरोगा व मुंशी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे।
कनखल थाने को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।