आगरा(कमल खड़का)। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में 5 लोग जिंदा जल गये।
दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रही कार कंटेनर से टकरा गई।
खास खबर-कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कुछ इस तरह हो रही ठगी
बताया जा रहा है कि लखनऊ नंबर की गाड़ी UP 32 KW 6788 कार दिल्ली की ओर जा रही थी
जिसके बाद कार में अचानक से आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि उसमे बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नही मिला।
बताया जा रहा है कि तेज गति से चल रही कार जब कंटेनर से टकराई जिसके बाद कार में बैठे लोग मदद मांगते रहे लेकिन उन्हें किसी ने भी मदद करने की कोशिश नही की।
यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय उनको मदद मिल जाती तो शायद उन 5 लोगों को बचाया जा सकता था।
लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।
यमुना एक्सप्रेस वे की इस दर्दनाक घटना में कार में बैठे पांचों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।