देहरादून(पंकज पाराशर)। प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है।
मंगलवार को उत्तराखंड में 411 कोरोना के नए मरीज सामने आए। जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10432 जा पहुंचा है।
हेल्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में आज आये कोरोना के 411 नए मामले आयेे।
सबसे अधिक हरिद्वार में 143 नए मामले सामने आए।
कुल स्वस्थ्य 6470, एक्टिव केस 3787, 136 लोगो की हो चुकी राज्य में मौत
आज आये मरीजो का जिलावार आंकड़ा
अल्मोड़ा 36
चंपावत 8
देहरादून 82
हरिद्वार 143
नैनीताल 49
रुद्रप्रयाग 3
टिहरी 39
उधमसिंह नगर 32
उत्तरकाशी 10
पौड़ी 9