पट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल

पट्रोल डालने पर हुए विवाद 4 लोगों ने कर दी कर्मचारी की पिटाई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना में हजारों की नकदी लूटने का आरोप।
रामनगर(कमल खड़का)। पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद मैं पेट्रोल पर काम करने वाले व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।
देखें वायरल वीडियो…....
दरअसल भरवा के समय पेट्रोल पंप कर्मचारी और कुछ युवकों की आपस में कहासुनी हो गई।
खास खबर-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिए हरिद्वार डी एम को ये खास निर्देश
पट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद की कहासुनी का बदला लेने के लिए कुछ लोग देर रात पेट्रोल पंप पर आए और उन्होंने उसी कर्मचारी को जमकर पीटा।
पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आरोप है कि पिटाई करने वाले युवकों ने ना केवल कर्मचारी के साथ मारपीट की बल्कि पेट्रोल पंप पर जमा धनराशि को भी छीन कर ले गए।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है और चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
अभियुक्तों की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हुए बाइक पीछे करने को लेकर पम्प पर कार्य कर रहे नाशिर व मुकेश नाम के व्यक्ति से कहा सुनी हो गयी।
जिस पर उस समय बाइक सवार रविंदर आर्या,कौशल और नीरज पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर निकल गए।
और रात 2 बजकर 30 मिनट पर पुनः पेट्रोल पंप के कर्मचारियों वाले कमरे में आकर दरवाजा तोड़कर पम्प कर्मचारी मनोज के साथ मारपीट की।
जिस पर मनोज से अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप के इलेक्ट्रिक रूम में भागा वहां भी तीनो अभियुक्तों ने मनोज के सर पर लोहे की रोड से एवं वहां पर रखे cpu से वार कर दिया।
पट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल पंप पर रखी 13964/- रुपये की नगदी भी छीन कर ले गए. व बिलिंग मसीन को भी तोड़कर अभियुक्तों वहां से फरार हो गए।
इस मामले में रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि देर रात पेट्रोल पर पर कार्यरत कर्मचारि के साथ मारपीट के मामले में 3लोगो को गिरप्तार कर लििया है।