हरिद्वार (विकास चौहान)। थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर क्षेत्र में ऐसा क्या है कि आए दिन अवैध शराब (Liqueur) के उपकरण और लहन लगातार बरामद होते जा रहें है। एक बार फिर वन विभाग और आबकारी विभाग की सयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनारपुर डगनी गांव के जंगलो में छापा मारा। छापेमारी में सयुक्त टीम ने 9 ड्रमों से 2200 किलो लहन बरामद किया है जिसको टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। लेकिन एक बार फिर आरोपी इस सयुक्त टीम की पहुंच से दूर ही रहें।
खास खबर :— वाह रे पड़ित जी नौकरी के नाम पर ठग लिए डेढ करोड़,मामला हरिद्वार का
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को वन विभाग से सूचना मिली कि थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर डिबरी के जगंलो में 4 ड्रम लहन होने की सूचना है जिस पर दोनों विभाग की सयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा जिस पर वहां 4 ड्रम मिले जिसमें करीब 1000 किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण मिले। टीम द्वारा क्षेत्र के गहनता से तलाशी पर पास ही लहन के 5 ड्रम ओर मिले जिनमें करीब 1200 किलो लहन प्राप्त हुआ। मौके से प्राप्त लहन को नष्ट कर दिया गया और शराब बनाने के उपकरोणों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि आज एक बार फिर आरोपी टीम की छापेमारी से पूर्व ही वहां से फरार होने में सफल रहें। आबकारी विभाग ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।