हरिद्वार (विकास चौहान)। केंद्रीय मंत्री गिरी राज सिंह आज हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार स्थित डॉमकोठी पर प्रेस वार्ता कर गिरिराज सिंह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की। देश में मंदी (Economic Crisis) के हालातों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नकार दिया है उन्होंने साफ कहा कि इस मंदी (Economic Crisis) से भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस वक्त भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है और मैं इस मंदी के दौर में डंके की चोट पर कह रहा हूं दुनिया में जो जीएसटी का 2019 का आंकड़ा है उसमें हम 7.3 तक नीचे आए हैं, फिर स्थिर हो गए। लेकिन फिर भी चाइना , इंडोनेशिया , पाकिस्तान , यूएस , सऊदी अरब, रशिया,कनाडा, युके, जर्मनी, जापान, टर्की इन सभी देशों की जीडीपी को देखा जाय तो भारत इनसे काफी ऊपर है। इस लिए दुनिया को देखे बगैर कोई भी आकलन करना सही नहीं है। जबसे डब्ल्यूटीओ का माहौल है पूरी दुनिया ग्लोबलाइजेशन मैं है तो जब दुनिया में मंदी का दौर आता है तो ठंड भारत में भी होती है ठंड के मौसम में पहाड़ पर ज्यादा होती है और यहां कम होती है
उत्तराखंड को टूरिज्म के हिसाब से बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं
खास खबर :— देव भूमि में भी फल फूल रहा White DRUG का धंधा, जीआपी ने दो गिरफ्तार
गिरिराज सिंह का कहना है कि उत्तराखंड टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां पर होटल व्यवसाय राज्य में जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं अब होटल रूम जिसका एक हजार किराया है उस पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा 1000 से 7500 हजार के बीच के रूम में जीएसटी 18% से घटाकर के 12% लगेगा और 7500 से ऊपर के रूम में 28% से घटाकर के 18% होगा और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन जो पहले 12% था अब उसको 5% किया जाएगा यह स्पेशली उत्तराखंड के लिए कर रहे हैं क्योंकि यहां टूरिज्म का बहुत बड़ा माहौल है प्रधानमंत्री का सपना है देश को हम 5 ट्रिलियन ले जाए क्योंकि टूरिज्म को बढ़ावा दिए बगैर लोग इसकी तरफ आकर्षित नहीं होते हैं उत्तराखंड में सस्ते रूम मिलेगी तो लोग भी काफी आयेगे
देश में मंदी के हालातों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नकार दिया है उन्होंने साफ कहा कि इस मंदी से भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है तो वही उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीएसटी दरों में कमी की बात की है जिससे उत्तराखंड में आने वाले टूरिस्टो को सुविधा मिल सके और इससे उत्तराखंड का विकास भी हो सके।