हरिद्वार (विकास चौहान)। उत्तराखंड में बंद पड़ी लोहारिनागपाल परियोजना (Loharinagpal project) को लेकर हरिद्वार की मातृ सदन संस्था ने सवाल खड़े किया है।
खास खबर :— Liquor फैक्ट्री के विरोध को साध्वी प्राची और स्वामी शिवानन्द का समर्थन मिला
मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि लोहारिनागपाल परियोजना (Loharinagpal project) को सरकार फिर से शुरू करना चाहती है , जबकि 2010 इस परियोजना को बंद कराने के लिए स्वामी ज्ञान स्वरुप सानंद समेत कई पर्यावरणविदो ने लंबी लड़ाई लड़ी थी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि मातृ किसी भी कीमत को इस को शुरू नही होने देगा, यदि सरकार इसे फिर से शुरू करती है तो मातृ सदन बलिदान देने को तैयार है। एक तरफ गँगा की सफाई के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किये वही दूसरी तरफ देवभूमि में गंगा के उदगम स्थान पर इस तरह की परियोजना को लगाया जा रहा है, वो इस परियोजना के विरोध में शांतिपूर्ण ,आदर्शवादी सिद्धान्तों के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार है।