हरिद्वार (विकास चौहान)। शहर में कार्यरत विभिन्न फोटोग्राफर्स (Photographers) ने कनखल स्थित शिव शक्ति आश्रम में एक बैठक की जिसमें फोटोग्राफर्स की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और एक संगठन बनाने पर चर्चा हुई । जिसके बार सभी की राय पर एक संगठन बनाया गया। जिसको हरिद्वार फोटोग्राफर्स (Photographers) एसोसिएशन नाम दिया गया है।
खास खबर—जन—विकास संघर्ष समिति ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्र—छात्राओं को Awarded दे किया सम्मानित
साथ ही संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित 12 सदस्य की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमें अध्यक्ष पर पर राजेश शर्मा, महामंत्री पद पर नरेश चांदना, कोषाध्यक्ष पद पर कमल सक्सेना, व्यवस्था प्रमुख के तौर पर सुरेन्द्र कुमार और ललित ममगई और प्रचार प्रमुख प्रीतम सैनी के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर विवेक शर्मा, राहुल शर्मा, पीयूष चडढा, राहुल सैनी, रामपाल, और विनीत चस्कर को चुना गया। बैठक में बिजेन्दर (बबलू बजाज), अमित कुमार, सोनू चौहान, अरुण कुमार, पुरषोत्तम प्रजापति, अशोक शर्मा, दीपक शर्मा ,सतीश सैनी, रिंकू ककड़,दीपक रावत, सुनील कश्यप, अनिल एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहें।